लॉक डाउन का उल्लंघन, करने वाले दो दर्जन लोग धराये पुलिस ने गलियों में जाकर किया गिरफ्तार

0
0

सुल्तानपुर-शहर में लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले लगभग दो दर्जन लोग हिरासत में लिए गए। आज नगर पालिका टीम के साथ क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चंद्र शुक्ला शहर की सड़कों पर निकले। उनके साथ महिला थाना अध्यक्ष मीरा कुशवाहा ,नगर कोतवाली के इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह, ट्रैफिक सब इस्पेक्टर प्रवीण सिंह,शास्त्रीनगर चौकी इंचार्ज आरके रावत,शैलेन्द्र गुप्ता, समेत दर्जनों रहे। यह अभियान सब्जी मंडी, डाकखाना ,चौक आदि क्षेत्रों में सरगर्मी से चला।
पुलिस के अचानक से सड़क पर उतरने से आधा शटर खोलकर दुकानदारी कर रहे बड़े-बड़े व्यापारी भी दबोच लिए गए ।बताया जाता है कि आधा शटर गिराकर दुकान मालिक बाहर स्कूटी और बाइक पर बैठकर ग्राहकों के आने का इंतजार करते थे ।आज लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले तमाम धन्ना सेठ भी पुलिस के पकड़ में आ गए ।दोपहर तक कोतवाली के बाहर कई सहयोगी व्यापारी इकट्ठा होकर छुड़वाने के लिए जतन कर रहे थे। सीओ सतीश चंद शुक्ला ने बताया कि सड़क पर बेवजह घूम रहे लोगों के लिए यह अभियान चलाया गया है ।शासन की गाइडलाइन का अक्षरशः पालन किया जाएगा। किसी को भी लॉक डाउन का उलंघन करने की इजाजत नहीं दी जाएगी ।उन्होंने अपील भी की अनावश्यक बाहर ना निकले ।जिससे कोरोना का प्रसार ना हो पाए । उन्होंने कहा कि नगरपालिका की टीम द्वारा दुकानदारों का चालान करवाया जाएगा ।जिससे किसी को नियम तोड़ने की आजादी ना मिले।

ब्यूरो रिपोर्ट–मंत्री कुमार केमास न्यूज़ सुल्तानपुर

In