सुल्तानपुर / नव रात्रि के प्रथम दिवस पर विकास खंड अखंड नगर के खण्ड विकासअधिकारी कार्यालय परिसर में भाजपा के वर्तमान विधायक राजेश गौतम के द्वारा बी.सी .रूम के लिए भूमिपूजन किया गया । भूमि पूजन के इस मौके पर खंड विकास अधिकारी श्रीमती इंद्रावती वर्मा, पूर्व प्रमुख जय प्रसाद उपाध्याय, एडीओ पंचायत ईश नारायण यादव एवं विकास खंड के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।
के मास न्यूज़ सुल्तानपुर
In