बैंक वालों से रहें सावधान ,खुद करवाते हैं चोरी, ढूंढने में नहीं करते मदद

0
92

सुल्तानपुर / घटना 4 अक्टूबर दिन के 1:28 से 1:38 की है जहां पर की एक लड़का शशांक कुमार नाम का बड़ौदा बैंक कलान सुल्तानपुर बैंक में फॉर्म जमा करने के लिए बैंक के कार्य से बैंक में आता है और रोड के सामने पार्किंग की व्यवस्था ना होने के कारण रोड पर ही बैंक के सामने अपनी साइकिल खड़ी कर देता है। और बैंक के अंदर चला जाता है और सायकिल गेट के सामने से गायब हो गई। गेट पर बैठे होमगार्ड एस.एन दूबे ने भी यह ध्यान नहीं दिया साइकिल कौन ले गया ।बैंक मैनेजर से बात करने पर बैंक मैनेजर ने कहा f.i.r. कीजिए हम किसी को सीसीटीवी फुटेज नहीं दिखाते। किंतु पुलिस के जाने के बाद भी सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दिखाई गई, किंतु उसका वीडियो नहीं दिया गया । जिससे चोर का पता लगाने में आसानी हो जाती। पीड़ित ने जब उस वीडियो के बारे में बात किया। तो उसको बैंक द्वारा बताया गया कि हम किसी को फुटेज नहीं देंगे हम पुलिस को भी यह वीडियो नहीं देंगे ।इससे यह साफ जाहिर होता है की चोरी करने वाला बैंक से मिला हुआ है इसलिए बैंक वाले उसको बचाने के चक्कर में उसका हुलिया सार्वजनिक नहीं करना चाहते। ऐसा लगभग कई बार हो जाता है। कई बार बैंक वाले ज्यादा पैसा देने के बाद अपने गुर्गों को फोन द्वारा बता देते हैं और वह आगे चलकर राहजनी कर लेते हैं कभी कभी बैंक वालों की मिलीभगत से बैंक भी लुट जाती है जिसकी सही जांच ना होने के कारण बच जाते हैं। ऐसे में ग्राहकों की हिफाजत कौन करेगा इसका कोई समाधान दिखाई नहीं देता है

के मास न्यूज़ सुल्तानपुर

In