दिन मे सिरफिरे प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या का प्रयास

0
56

सूत्रों की माने तो शहर के तिकोनिया पार्क पर स्थित कंप्यूटर सेंटर पर गोली चलने की सूचना से मचा हड़कंप, मिस हुआ फायर। आनन-फानन सूचना पाकर पहुंचे मय फोर्स के साथ नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय, कर रहे इस घटना की जांच पड़ताल। जान कारो की माने तो प्रेमिका की शादी होने के चलते प्रेमी से हुआ था मनमुटाव। नगर कोतवाली क्षेत्र के तिकोनिया पार्क चौराहे के निकट की घटना। नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय ने कहा टली घटना। फायर करने वाले प्रेमी के बारे में पुलिस प्रशासन कर रही सघनता से जांच। जल्द ही हायर करने वालेआशिक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

के मास न्यूज पत्रकार अशोक कुमार कादीपुर सुल्तानपुर

In