योगीराज में भाजपा विधायक के कॉलेज में दबंगो का कहर

0
96

सुल्तानपुर/थाना गोसाईगंज क्षेत्र में स्थित के .एन.आई.एम.टी. फरीदीपुर सुल्तानपुर जो कि भाजपा विधायक विनोद सिंह का जाना माना कालेज है। इस कॉलेज के हॉस्टल के छात्रों ने कॉलेज फैकेल्टी में ही दबंगई मचा रखी है जिसका प्रमाण आज दो छात्रों की पिटाई कर उनसे पैसा छीनने की वारदात दर्शाती है ।फार्मेसी संकाय के दो छात्र अनुभव पाठक व ऋषभ सिंह जो कि कॉलेज के फ्रेशर पार्टी को आयोजित करने में सहयोग हेतु अध्यापको के दिशा निर्देश में सभी छात्रों से शुल्क राशि को जमा करवाने के सहयोग में लगे थे। उसी संकाय के छात्र जो कि हॉस्टल में निवास करते है जिनके नाम सुधाकर मिश्रा, पवन चौधरी, हरिकिशन चौधरी, पंकज बागी ,मेहताब सिद्दीक़ी, अर्पित द्विवेदी, आदर्श पटेल, गौरव यादव ,विकास मौर्य , संदीप विश्वकर्मा ,सचिन सिंह यादव ,हसीब अरशद व कुछ अज्ञात छात्रों ने गुट बनाकर अनुभव व ऋषभ से पैसे की मांग की जिसका इन लोगों ने विरोध किया ।विरोध करने पर कॉलेज कैंटीन के अंदर गुट बना कर मेहताब सुधाकर मिश्रा और उक्त छात्रों ने खुले आम सबके सामने अनुभव व ऋषभ सिंह को लात जूतो और बेल्ट आदि से बहुत मारा और इनके पास जमा पैसे के 3000 रुपये छीन लिए। घटना की जानकारी 112 नम्बर पर देने पर पुलिस आधे घण्टे बाद पहुंची तब तक दबंग छात्र घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे ।पीड़ित छात्रों ने घटना की सूचना की प्राथिमिकी दर्ज कराने की तहरीर गोसाईगंज थाने पर दे दी है ।जहाँ पुलिस उन्हें मेडिकल कराने ले गई। जब सत्ता पक्ष में बैठे भाजपा विधायक के कालेज के ये हाल है तो योगीराज में आम जनता अपने आपको कितना सुरक्षित महसूस कर रही होगी ।ये आम जनता खुद महसूस कर सकती है।

के मास न्यूज़ सुल्तानपुर

In