शराब की नशे में आटो चालक आटो रिक्शा सहित नाले में घुसा

0
157

सुल्तानपुर/अखंड नगर थाने के अंतर्गत कनकपुर रायपुर के बीच में आटो रिक्शा चालक शशि कपूर पुत्र पूर्व प्रधान रायपुर राम अवध ऑटो रिक्शा लेकर नाले में घुस गया।

घटना कनकपुर रायपुर के बीच की है। ऑटो चालक शशि कपूर अखंड नगर बाजार से रिक्शा लेकर घर आ रहा था। कनकपुर चौराहे पर शराब अधिक पीने पर वह नशे में हो गया। लोगों के मना करने पर पर वह नहीं माना और ऑटो रिक्शा लेकर घर आ रहा था अचानक अपना नियंत्रण खो दिया और रिक्शा लेकर रोड के किनारे खेत के किनारे बने नाले में घुस गया ।उसको काफी चोट आई लोगों के द्वारा घर पर सूचना दी ।गई घरवालों ने आकर स्थानीय बाजार कनकपुर में डॉक्टर के यहां इलाज करवाया। वह खतरे से बाहर है । रिक्शे पर कोई भी सवारी नहीं थी ।

के मास न्यूज़ सुल्तानपुर

In