ग्राम पंचायत सचिव और सहायक विकासअधिकारी अखंडनगर की मिलीभगत से हुआ परिवार रजिस्टर में बड़ा खेला कर दिया फर्जी नाम दर्ज

0
390

**लाचार बेबस विधवा महिला की जमीन हड़पने के जुगाड़ में है गांव के कुछ दबंग लोग

सुलतानपुर/अखंड नगर

मामला विकास खंड अखंड नगर अंतर्गत ग्राम सभा मरूई किशुनदास पुर की निवासी आरती पत्नी स्व. धर्मराज राजभर मजदूर विधवा असहाय है किसी तरह से अपने नाबालिग बच्चो का देखभाल कर रही है। जबकि आरती के पास लगभग 4 बीघे जमीन है। आरती के पैतृक संपत्ति हड़पने की नियत से गांव के कुछ लोग विजय कुमार राजभर, किसिन्दर राजभर, शिवकुमार यादव दबंग लोग हैं ।जो नीतू नाम की लड़की का नाम आरती पत्नी स्व. धर्मराज के परिवार रजिस्टर में दर्ज करा दिया।
जबकि साक्ष्य के आधार पर नीतू पुत्री राधेश्याम माता प्रमिला देवी निवासी ग्राम नटौली न्याय पंचायत भादी शाहगंज जिला जौनपुर की रहने वाली है। पीड़िता आरती का कहना है कि मेरा एक बेटा था जिसका नाम सुरेश था जिसकी शादी हुई थी। और उसकी मृत्यु 19/05/1993 में हुई । मृत्यु के उपरांत उसकी पत्नी यहां से चली गई और दूसरी शादी कर ली उसके बाद उसके बच्चे भी पैदा हुए उन बच्चों में नीतू और संजय के पिता का नाम राधेश्याम विकास खंड शाहगंज मे परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज है। जबकि साक्ष्य के आधार पर नीतू की जन्म तिथि 25/07/1998 हैं। और सुरेश को अपना पिता बता रही है जबकि सुरेश की मृत्यु19/05/1993 को मृत्यु हो गई थी। किस आधार पर नीतू सुरेश को अपना पिता बता रही हैं।

सवाल यह है कि सुरेश की मृत्यु के पांच साल बाद नीतू का जन्म देने वाला कौन है ? सुरेश है कि राधेश्याम

जबकि जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत खण्ड शिक्षाधिकारी अखंड नगर के द्वारा तीन विन्दुओ पर जानकारी दी गई है
1- प्रवेश पंजिका के अनुसार नीतू के पिता का नाम राधेश्याम माता का नाम प्रमिला देवी हैं।
2-प्रवेश पंजिका के अनुसार नीतू की जन्म तिथि 25/07/1998 (पच्चीस जुलाई सन् अट्ठानबे ) है।
3-प्रवेश पंजिका के अनुसार नीतू का स्थाई पता नटौली शाहगंज जिला जौनपुर हैं।

नीतू का प्रवेशांक 2420 है जिसके अनुसार इनका प्रवेश 14/07/2009 को कक्षा 6 में हुआ था, तथा कक्षा 7 में 14/07/2010 को टी. सी. लेने के वजह से नाम काट गया।

सवाल यह है कि किस आधार पर
विकास खंड अखंड नगर मरूई किसुनदास पुर के ग्राम पंचायत सचिव, सहायक विकास खंड अधिकारी ने किस तरह से नीतू का नाम आरती पत्नी स्व श्री धर्मराज के परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज कर दिया जबकि ग्राम प्रधान सियाराम मौर्या मरूई किशुनदास पुर ने नीतू पुत्री राधेश्याम ग्राम मरूई किशुनदास पुर पोस्ट पौधन रामपुर कादीपुर जिला सुलतानपुर की निवासी नहीं है न तो मैं नीतू को जानता हूं न तो पहचानता हूं।

अब देखना है कि क्या शासन प्रशासन के द्वारा असहाय बेबश विधवा आरती को न्याय मिलेगा कि नहीं।

के मास न्यूज सुलतानपुर
क्राइम ब्यूरो

In