बरसात के कारण कच्चा मकान धराशाई पशु और परिवार बाल बाल बचे

0
131

सुल्तानपुर /अखंडनगर :- विकासखंड के अंतर्गत रायपुर गांव में 24 अगस्त की रात में एक कच्चा मकान पूरा धराशाई हो गया जिसमें आदमी और पशु बाल बाल बच गए

जगमोहन पुत्र स्वर्गीय धनराज ग्राम रायपुर पोस्ट हकीमपुर जिला सुल्तानपुर का मकान 24 अगस्त 2021 को सुबह 5:00 बजे पूरा मकान बाढ़ के कारण गिर गया मकान में उस समय एक भैंस एक पड़िया एक गाय एक बछिया मौजूद थे जब मकान देने लगा तो जगमोहन सभी जानवरों को बाहर निकाल रहे थे सभी जानवरों को बाहर निकालते समय मकान गिर गया जिसमें सब जानवर बाहर हो गए लेकिन बछिया दब गई जिससे निकालते समय जगमोहन को हल्की चोट आ गई। परिवार की हालत गंभीर है पूरा परिवार खुले आकाश में रहने को मजबूर हो गया है सूचना पाने पर लेखपाल अवनीश मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किये और परिवार को सरकार की तरफ से सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।

के मास न्यूज़ सुल्तानपुर

In