एक दरोगा और दो सिपाही लाइन हाजिर

0
14

कादीपुर/सुलतानपुर

सुल्तानपुर जिले के स्थानीय कुड़वार थाना क्षेत्र के उतमानपुर गांव में कुड़वार के पूर्व ब्लॉक प्रमुख के पिता पर बीते रविवार शाम कुछ लोगों ने रंजिश में हमला कर दिया था। इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में कुड़वार थाने में तैनात एक दरोगा व दो सिपाहियों को पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने लाइन हाजिर कर दिया है।कुड़वार के पूर्व ब्लॉक प्रमुख वीरभद्र सिंह के पिता श्याम सुंदर सिंह उर्फ लहुरी सिंह पर बीते रविवार को बोलेरो जीप सवार बदमाशों ने हमला कर दिया था।आरोप है कि श्याम सुंदर सिंह उर्फ लहूरी सिंह को असलहे के बट से मारा पीटा गया था। इस मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। लापरवाही बरतने के आरोप में कुड़वार थाने में तैनात उप निरीक्षक चंद्र कुमार शुक्ला,आरक्षी राहुल सिंह व इमाम हुसैन लाइन हाजिर कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने इसकी पुष्टि की है।

के मास न्यूज सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

fifteen − 2 =