शार्ट सर्किट से लगी आग हुआ लाखो का नुकसान

0
93

अखंड नगर/सुलतानपुर अखंड नगर थाना अंतर्गत ग्राम सभा बनगवांडीह पूर्वा डिहवा मौर्या बस्ती राजेश मौर्या पुत्र दयाराम मौर्या के घर के पास लगे बिजली के खंभे में दोपहर लगभग 2.00 बजे आसपास में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग के गोले गिरने उनके घर में आग लग गई। जिसमें उनका भारी नुकसान हुआ शादी विवाह में सम्मिलित होने वाला रथ, मोटर, जगलेटर और वही पर रखा हुआ एक बीघा सरसों की फसल काट कर रखा था वो जलकर खाक हो गई पीड़ित का कहना है मेरा लगभग 500000 के आसपास में नुकसान हो गया मेरी बनी बनाई पूजी सब जलकर खाक हो गई मेरे कुछ समझ में नहीं आ रहा है मैं शासन और प्रशासन से गुहार लगाता हूं कि मेरी मदद की जाए ।

के मास न्यूज सुलतानपुर

In