करौंदी कला /सुल्तानपुर जिले के विकासखंड करौंदी कला कादीपुर सुल्तानपुर के गौरा टिकरी में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा प्राइमरी पाठशाला पर लाभार्थियों को पुष्टाहार वितरण किया गया । जिसमें गर्भवती धात्री एवं 7 माह से 3 वर्ष और 3 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चों और महिलाओं को दाल तेल दलिया वितरण किया गया। जिसमें सुपरवाइजर सुधा मिश्रा, आंगनबाड़ी शशी देवी, आंगनवाड़ी सुभाष देवी, मिनी आंगनवाड़ी सीमा अग्रहरी, ग्राम सभा प्रधान पलटू राम, रीता देवी , कमला देवी आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट -सत्येन्द्र कुमार के मास न्यूज़ कादीपुर
In