बलदीराय सुलतानपुर। हलियापुर थाना समाधान दिवस थाना प्रांगण में थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। हलियापुर थाना समाधान दिवस में कुल आठ शिकायतें आयी।जिसमें से चार का निस्तारण तत्काल प्रभाव से किया गया। बाकी शिकायतों को समयावधि में निस्तारित करने हेतु निर्देशित करते हुए थानाध्यक्ष अंजू मिश्रा ने संबंधित कर्मचारियों को सौंपी। इस अवसर पर कानूनगो रामसमुझ सरोज, हल्का लेखपाल ओम प्रकाश यादव, वंदन कुमार, सहित शिकायतकर्ता मौजूद रहे।
वहीं बल्दीराय थाना समाधान दिवस थाना प्रांगण में पारा बाजार चौकी इंचार्ज चंद्रशेखर सोनकर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें राजस्व संबंधित सात शिकायतें आई । जिसमें से दो का निस्तारण तत्काल प्रभाव से किया गया बाकी शिकायतों को समयावधि में निस्तारित करने हेतु निर्देश देते हुए पारा चौकी इंचार्ज चन्द्रशेखर सोनकर ने राजस्व निरीक्षक को सौंपी ।इस मौके पर एस आई सगीर मुहम्मद, कानूनगो इसौली कुँवर बहादुरयादव,लेखपाल राघवराम यादव सहित शिकायतकर्ता मौजूद रहे
थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुआ हलियापुर थाना समाधान दिवस
In