सुल्तानपुर 20अक्टू/गोमती नगर पूर्व सुल्तानपुर में आज 9:30 बजे गोमती हॉस्पिटल एवं नर्सिंग इंस्टिट्यूट का लोकार्पण किया गया। जिसके मुख्य अतिथि माननीय जय प्रताप सिंह कैबिनेट मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश शासन, तथा विशिष्ट अतिथि माननीय शंकर गिरी प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी सुल्तानपुर रहे। मुख्य अतिथि जय प्रताप सिंह ने गोमती हास्पिटल एंड नर्सिंग इंन्सिट्यूट का लोकार्पण किया।
लोकार्पण के इस अवसर पर जिलाधिकारी सुल्तानपुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुल्तानपुर, उप जिलाधिकारी सुल्तानपुर, तथा क्षेत्राधिकारी सुल्तानपुर की गरिमामयी उपस्थिति में लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस समारोह के आयोजक व निवेदक डॉक्टर आर.ए.वर्मा (जिलाध्यक्ष भाजपा व प्रबन्धक गोमती हास्पिटल) और श्रीमती पल्लवी वर्मा( प्रबंध निदेशक गोमती हास्पिटल) ने लोगों का आभार व्यक्त किया।
के मास न्यूज़ सुल्तानपुर