जिले में आदमखोर जानवरों का खौफ जारी

0
41

लंभुआ/ग्राम सभा तातोमुरैनी मे डर का माहोल है। आपको बता दें कि सियार के रूप में दिखा जानवर जो सोनू गौतम के घर पे आया जिसको देखकर पूरा परिवार डरा हुआ है। वहीं पर सियार देख के डरी उनकी मां सुदामा देवी से पूछा गया तो बोली घोड़े जय सा मुंह बड़े बड़े बाल है। चारपांच कुत्ते उसको घेरे हुए थे। अचानक एक कुत्ते की आवाज बदली लगता उस पर हमला किया था सोनू ने बोला बहुत डरावोना माहौल बना हुआ हैं। जिससे लोग अपने घरों में सोने को मजबूर है। चारों तरफ डर का आपका माहौल है। ऐसे में सवाल यह है। कि इस तरीके की घटना को रोकने के लिए प्रशासन क्या कदम उठाता है।

के मास न्यूज पत्रकार निजामुद्दीन लंभुआ

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

12 − 9 =