दोस्तपुर/सुल्तानपुर जिले के लंभुआ पुलिस क्षेत्राधिकारी की एक तस्वीर बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल फोटो में सीओ साहब स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पौधा रोपित कर रहे हैं, वह भी अपराधी के साथ में फोटो में सफेद शर्ट पहने पौध में मिट्टी डाल रहे युवक का नाम सतपाल चौरसिया उर्फ मोनू है, लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरुआ दक्षिण पोस्ट रानीपुर का निवासी बताया जा रहा है। मोनू चौरसिया अपराधी है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट ,354, 323, 504, 506, 452 342 आईपीसी की धारा 9/10 पाक्सो एक्ट और एससी एसटी आदि धाराओं में करीब आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। ऐसा नहीं है कि ये मुकदमें बहुत पुराने है, कई मुकदमें साल भर के अंदर के हैं जो सीओ के जानकारी में भी हैं। ऐसे दहशतगर्द अपराधी के साथ क्षेत्राधिकारी का पौधरोपण करना जिले में बना चर्चा का विषय कहां तक न्यायोचित है? क्या क्षेत्राधिकारी लंभुआ अपराधियों को बढ़ावा दे रहे हैं या उनकी मिली भगत से सतपाल लोगों पर जुल्म ढा रहा है। वायरल फोटो से क्षेत्र में बना चर्चा का विषय।
के मास न्यूज पत्रकार दोस्त पुर