नवागत तहसीलदार बृजेश सिंह ने संभाला कार्यभार

0
178

कादीपुर /सुलतानपुर में नए तहसीलदार बृजेश सिंह ने आज संभाला कार्यभार एवं पूर्व
तहसीलदार अरविंद कुमार का सदर तहसील में न्याययिक तहसीलदार के रूप में हुआ स्थानांतरण । तहसीलदार बृजेश सिंह गाजीपुर से स्थानांतरित होकर आए ,वह इसके पहले वहाँ नायब तहसीलदार के रूप में थे तैनात , तहसीलदार के रूप में यह इनकी पहली तैनाती है । एक मुलाकात में उन्होंने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप ही कार्य होगा , राजस्व वसूली पर विशेष ध्यान दिया जाएगा , बिना भेद भाव के हर पीड़ित को न्याय देना मेरी सर्बोच्च प्राथमिकता है ।
के मास न्यूज़ सुलतानपुर

In