बीजेपी विधायक राजेश गौतम का आपत्तिजनक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल

0
223

कादीपुर/ सुल्तानपुर के कादीपुर विधानसभा के सत्ताधारी बीजेपी के विधायक राजेश गौतम का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें विधायक राजेश गौतम अपने सत्ता की हनक दिखाते हुए एसएसआई कादीपुर के संजय प्रसाद पर रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए भद्दी भद्दी गालियां दे रहे हैं ।ऑडियो में विधायक राजेश गौतम किसी योगेंद्र प्रताप सिंह का प्रमाण पत्र लगाने की बात कर रहे हैं। जबकि संजय प्रसाद एस एस आई का कहना है कि योगेंद्र प्रताप के ऊपर मुकदमा कायम है ।अतः मैं नहीं लगा सकता। जिस पर विधायक जी भड़क गए और संजय प्रसाद को गालियां देने लगे। ऑडियो में जिस लहजे में एसएसआई संजय प्रसाद बात कर रहे हैं उससे साबित होता है कि संजय प्रसाद अपना काम इमानदारी से करना चाहते हैं ।किंतु सत्ताधारी विधायक उनसे जबरदस्ती काम कराना चाह रहे हैं ।जब इसकी शिकायत कोतवाली में पहुंची तो कोतवाल उमेश्वर यादव ने कहा कि हम जांच पड़ताल करेंगे उसके बाद कुछ कहने की स्थिति में होंगे। अब देखना यह है कि कोतवाल उमेश्वर यादव सत्ता के दबाव में कार्यवाही करेंगे या निश्पक्ष होकर कार्य करेंगे

In