ब्लॉक अखंड नगर /सुल्तानपुर जिले के अखंड नगर विकास खंड के अलीपुर ग्राम सभा के अंतर्गत आज दिनांक 14 अक्टूबर को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर तथा भगवान बुद्ध के उन कार्यों को याद किया गया जिनको जन्म जन्मांतर से समाज के चौथे वर्ण शूद्रों को शिक्षा का अधिकार नहीं दिया गया था समानता का अधिकार नहीं दिया गया था ऐसे कार्यों से जिनको वंचित किया गया था । इसी रूढ़िवादी व्यवस्था को तोड़ने के लिए भगवान बुद्ध ने समाज के चौथे बल को प्रथम बार शिक्षा दिया था तथा इन्हीं के क्रम को डॉक्टर साहब बाबा भीमराव अंबेडकर जी ने उनकी शिक्षाओं को आगे बढ़ाया और समाज के चौथे वन को शिक्षा का अधिकार समानता का अधिकार सरकार में हिस्सेदारी का अधिकार उन्होंने दिलवाया वही पर यहां के स्थानीय निवासियों ने कहा कि हमको आज समाज का ऐसा अगुआ चाहिए जो इन आदर्शों को आगे बढ़ा सके ना की मूर्ति लगवाए उनका पूजन बंधन करें उनका वह उनके नाम पर झगड़ा झंझट करें ऐसा हमको कार्य करने वाला व्यक्ति नहीं चाहिए ।
वीके अग्निहोत्री के मांस न्यूज़ अखंड नगर सुल्तानपुर