थानाध्यक्ष गोसाईगंज पर जातीय दुर्भावना और अभद्र व्यवहार का आरोप, बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा संयोजक ने जताई नाराज़गी

0
24

 

 

बसपा के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा मुलाकात के बाद भी न्याय नहीं मिलने के चलते सामाजिक संगठनों, दलित हितैषी पार्टियों से न्याय की अपील करी

 

सुलतानपुर

बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा संयोजक डॉ. अनिल गौतम ने थाना गोसाईगंज के एसएचओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को पत्र सौंपा है। पत्र में डॉ. गौतम ने बताया कि 19 जुलाई 2025 को उन्होंने एक शिकायती प्रार्थना पत्र थाना गोसाईगंज में दिया था, लेकिन उस पर न तो कोई संज्ञान लिया गया और न ही संवैधानिक गरिमा के अनुरूप व्यवहार किया गया। उल्टे, एसएचओ द्वारा जातिगत द्वेष के साथ उन्हें अपमानित किया गया और अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया, जिससे वे मानसिक रूप से आहत हुए हैं।

 

डॉ. गौतम ने बताया कि उन्होंने इसके बाद 21 जुलाई को पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर से मिलकर अपनी व्यथा लिखित और मौखिक रूप से व्यक्त की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री सुरेश गौतम ने प्रतिनिधि मंडल के साथ पुलिस अधीक्षक से मिलने की कोशिश की और शाम को उनके आवास पर जाकर पूरा मामला बताया, लेकिन इसके बावजूद न तो प्राथमिकी दर्ज हुई और न ही आरोपी एसएचओ पर कोई कार्रवाई की गई।

 

इस पूरे मामले पर रोष व्यक्त करते हुए डॉ. अनिल गौतम ने कहा कि जब एक राजनीतिक पार्टी का पदाधिकारी भी इस प्रकार के जातिगत अपमान का शिकार हो रहा है, तो आम दलित नागरिकों की स्थिति की कल्पना करना कठिन नहीं है। उन्होंने सभी सामाजिक संगठनों और दलित हितैषी पार्टियों से अपील की है कि इस मामले में हस्तक्षेप कर उन्हें न्याय दिलाया जाए और दलितों पर हो रहे उत्पीड़न के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

के मास न्यूज सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

2 × one =