मोदी की गारंटी पर जनता की मुहर : राजबाबू

0
17

मोतिगरपुर,सुल्तानपुर। पंचायत भवन पारसपट्टी परिसर में शनिवार को ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक किया गया। रथ में लगे एलईडी के माध्यम से प्रधानमंत्री का संबोधन को लाइव बर्चुअली दिखाया गया। प्रधानमंत्री के लाइव कार्यक्रम का क्षेत्रीय विधायक ने रिवन काटकर उद्घाटन किया। क्षेत्रीय विधायक राज प्रसाद उपाध्याय और ब्लॉक प्रमुख मोतिगरपुर चन्द्र प्रताप सिंह की मौजूदगी में लोगों ने विकसित राष्ट्र निर्माण की शपथ ली। कार्यक्रम में सरकार से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के प्रति लोगों को जागरुक किया गया। इस बीच प्रधानमंत्री आवास, पीएम स्वनिधि योजना व स्वच्छ भारत अभियान के विषय पर चर्चा की गई।ब्लॉक प्रमुख मोतिगरपुर चंद्र प्रताप सिंह ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिया और सभी से आवाहन किया कि नागरिकों के उत्थान के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ उठाएं। सदर विधायक राजप्रसाद उपाध्याय (राजबाबू) ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है। आवास, शौचालय, पेंशन, किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं का लाभ पत्र नागरिकों तक पहुंच रहा है। मोदी की गारंटी पर जनता की मुहर लग रही हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई पात्र है, उसे योजना का लाभ नहीं मिल रहा है तो इसकी जानकारी ब्लॉक कार्यालय ने दें। सभी को प्रक्रिया के तहत लाभ दिलाया जाएगा। बाल विकास विभाग ने जहां पोषण का प्रदर्शन किया। वही स्कूल छात्राओ ने नृत्य के माध्यम से ‘बेटी बचाओ, बेटी बचाओ’ की प्रस्तुति कर लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष शेषकुमार सिंह,डॉ.आर.के. विश्वास, के.डी. सिंह,रत्नेश तिवारी, बीडीओ निशा तिवारी, एडीओ आइएसबी विमला कनौजिया, प्रधान लवकुश सैनी, सचिव रुची दूबे,सचिन कुमार,अंकित मिश्र,पिंटू सिंह आदि मौजूद रहे

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

one + twenty =