आगामी त्यौहार को लेकर थानाध्यक्ष ने मूर्तिकार और डीजे मालिकों को लेकर की बैठक

0
76

सुलतानपुर/थाना अखंड नगर थाना अध्यक्ष महोदय ने आगामी त्योहारों को लेकर क्षेत्र के समस्त मूर्ति कारों और डीजे मालिकों को बुलाकर किया समीक्षा बैठक की। जिसमें शासन की गाइड लाइनों को मूर्ति कारों और डीजे मालिकों को निर्देश देते हुए कहा गया कि जितने भी मूर्तिकार हैं वे लोग साढ़े 4 फीट से ज्यादा ऊंचाई वाली मूर्ति ना बनाएं ।और डीजे मालिकों को निर्देश देते हुए क्षेत्र में ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर अंकुश लगाते हुए शोर-शराबे को नियंत्रित करने के लिए निर्देशित किया आप लोग क्षेत्र में हाईटेंशन डीजे ना बजाएं और ना ही लोगों को डीजे उपलब्ध कराएं। और क्षेत्र में लोगों को मूर्ति स्थापना करने वाले लोग एक या दो साउंड से ज्यादा ना लगाएं। बैठक में क्षेत्र के प्रधान व क्षेत्र की जनता भी मौजूद रही।

के मास न्यूज़ सुल्तानपुर

In