दिव्यांग जनों का निशुल्क चिकित्सा हेतु 30 सितंबर तक होगा रजिस्ट्रेशन

0
93

सुलतानपुर /27 सितम्बरजिला दिव्यांजन सशक्तिकरण अधिकारी ने जनपद सुलतानपुर के सर्व साधारण को एतद्वारा सूचित किया है कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा शून्य से 05 वर्ष तक के ऐसे बच्चे जिनकों कान से सुनाई नहीं देता उन बच्चों में आपरेशन के माध्यम से उच्च तकनीकी की सुनने की मशीन, जिसकी कीमत रू0 6 लाख है, को निःशुल्क लगवाने हेतु तथा शून्य से 24 वर्ष तक के पोलियों से ग्रसित बच्चे/युवक जिनके घुटनों का आपरेशन कर पैर सीधा किया जाना हो, को पोलियो करैक्टिव सर्जरी (शल्य चिकित्सा योजना) के अन्तर्गत निःशुल्क चिकित्सा कराये जाने हेतु इच्छुक दिव्यांगजन अपना रजिस्ट्रेशन दिनांक 30.09.2021 तक अनिवार्य रूप से जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय, कक्ष सं0-21, विकास भवन, सुलतानपुर में सम्पर्क कर करवाना सुनिश्चित करें।

के मास न्यूज़ सुल्तानपुर

In