सुल्तानपुर ब्रेकिंग

0
83

राजकीय पक्षी सारस को अवैध तरीके से रखने का सुल्तानपुर में आया मामला सामने। छतौना निवासी अफरोज पुत्र शफीक के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत् मुकदमा दर्ज। सारस पक्षी को सुरक्षित तरीके से लाया गया प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय, अफसरों की निगरानी में शुरू हुई देखरेख। अमेठी के मंडका में सारस पालने वाले आरिफ़ ख़ान के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद सक्रिय हुआ सुल्तानपुर वन महकमा। डीएफओ राजकुमार त्रिपाठी बोले, अवैध रुप से राजकीय पक्षी को रखने के मामले में मुकदमा दर्ज, की जा रही कार्रवाई।

के मास न्यूज पत्रकार अशोक कुमार कादीपुर

In