रोशनदान तोड़कर चोरों ने लूटा मोबाइल की दुकान

0
74

सुल्तानपुर 21दिसं/घटना बीबीगंज बाजार की है जोकि स्टेशन से सटा हुआ बाजार है और जौनपुर जिले के अंतर्गत आता है। यहां पर 20 दिसंबर की रात में डीके मोबाइल स्टोर पर चोरों ने रोशनदान तोड़कर काफी सामान उड़ा दिए ।डीके मोबाइल के मालिक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि हमारे यहां यह तीसरी बार चोरी हुई है ।हम पुलिस में कंप्लेंन भी दिए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई ।यह दुर्भाग्य की बात है कि घटनास्थल से 100 मीटर की दूरी पर जौनपुर जिले की शाहगंज तहसील की पुलिस चौकी है फिर भी ऐसी घटनाएं घटित होती रहती हैं।पुलिस रात में क्या करती है बाजार की देखभाल करती है या नहीं करती यह सोचनीय विषय है। अगर इसी तरीके से चोरियां होती रही तो जनता कैसे सुरक्षित रहेगी। धर्मेंद्र कुमार के अनुसार उनके यहां से18-20 मोबाइल एक लैपटॉप दो एलसीडी तथा ₹4000 कैश चोर ले गए चोरों ने रोशनदान की ग्रिल को तोड़कर दूसरी मंजिल पर बने स्टोर के रास्ते जीने से उतर कर दुकान के अंदर प्रवेश किए और घटना को अंजाम दिया,। मौके पर पहुंची पुलिस से बातचीत करने की कोशिश की गई किंतु पुलिस कोई बात करने के लिए राजी नहीं हुई। पीड़ित से बात करने पर कि तुम्हें किसी पर शक है उन्होंने बताया कि इसके बारे में हम कुछ नहीं कह सकते
किंतु ऐसा कुछ जरूर है की सिर्फ हमारे ही दुकान में चोरी होती है बाजार में और भी दुकानें हैं किंतु किसी के घर में इस तरह की घटना नहीं होती है

के मास न्यूज़ सुल्तानपुर

In