शार्ट सर्किट से लगी आग गेहूं की फसल जली

0
98

करौंदी कला/सुल्तानपुर:-आज दिनांक 4अप्रैल दिन के लगभग 2:00 बजे के करीब शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण कई बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।
घटना करौदी कला विकासखंड तहसील कादीपुर जिला सुल्तानपुर के डड़वा खालिसपुर ग्राम सभा की है। जहां पर बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से खड़ी फसल में आग लग गई। जिससे पचासों बीघा फसल जलकर राख हो गई ।
जिन किसानों के खेतों में आग लगी ।उनके नाम इस प्रकार हैं। राकेश यादव पुत्र सभा यादव, विवेक पुत्र नरसिंह यादव, राम शब्द पुत्र भरत यादव,अभय लाल पुत्र राम कुबेर,बिंदू यादव पत्नी अंकित यादव, तथा राम दवर पुत्र सहदेव हैं।
सूत्रों के मुताबिक पिछले साल भी इसी जगह पर आग लगी थी। और काफी नुकसान हुआ था। इस प्रकार बार बार एक ही जगह पर शार्ट सर्किट होने कारण विद्युत तारों का कमजोर हो ना हैं।जिस पर विद्युत विभाग ध्यान नहीं दे रहा है।
लोगों ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया। किंतु फायर बिग्रेड की कोई गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंची। अथवा उन्हें सूचना नहीं दिया। गया 112 नंबर की पुलिस गाड़ी मौके आग बुझने के बाद पहुंची । और देख कर वापस आ गई।

के मास न्यूज़ सुल्तानपुर

In