आजमगढ़/राजेपुर ठेकमा आजमगढ़ निर्माणाधीन राजमार्ग पर सुरक्षा मानकों की कमी के कारण आए दिन दुर्घटना व लोगों की जाने जा रही हैं रात करीब 8:30 बजे ठेकमा की तरफ से काम करके आ रहे राजेपुर में मजदूरों की सड़क दुर्घटना में एक की मौके पर मौत हो गई और दूसरा घायल मृत में संजय 30 वर्ष पुत्र राम जीत व घायल मे नरेश 31 पुत्र दुलार घायल को जौनपुर जिला से वाराणसी के लिए रेफर किया गया और हालत गंभीर बनी हुई है,जिसमें प्रशासन के द्वारा बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया व बीमा दुर्घटना का रुपये 5 लाख दिलाने का आश्वासन गया।
ब्लॉक संवादाता
रिंकू चौहान
In
