आजमगढ़/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठेकमा पर कार्यरत मीनू सिंह जो आशा संगिनी हैं उनकी सेवा समाप्त करने लिए ठेकमा PHC केंद्र पर बड़ी संख्या में आशाओं ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सीएससी प्रभारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। पत्र में कई आरोप लगाया गया है कि मीनू सिंह आए दिन आशाओं का शोषण करती है और कर्मचारियों पर आरोप लगाती रहती हैं और उनसे मनमानी तरीके से धन उगाही का कार्य करती है। वह अकेले 5000 की आबादी में कार्य करती थी और वहां पर छतरपुर सुनीता कुमारी की नियुक्ति हुई उसी के विरोध में बीसीपीएम शमशाद अली पर कुर्सियां मारने का वीडियो वायरल हुआ की उनके खाते में आप पेमेंट क्यों लगाएं
विभा राय ने बताया कि वह आशा संगिनीयों के साथ दुर्व्यवहार अशब्द का प्रयोग आए दिन करती रहती हैं इनका एक मामला न्यायालय में भी चल रहा है इनका काम है लोगों को फंसा कर पैसा लेने का रवैया बन गया था और आज आशा बहुओं ने उनके पद से निष्कासित करने के लिए पीएचसी प्रभारी के माध्यम से मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिया ज्ञापन,और आशा बहुओं ने यह भी कहा की जब तक मीनू सिंह को निष्काशित नहीं किया जाता तब तक हम लोग काम नहीं करेंगे,वहां पर उपस्थित रहे लोग
शांति देवी सीमा सिंह साधना विमला माला यादव उषा यादव उमा आदि लोग उपस्थित रहे
ठेकमा/मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आशाओं ने आशा संगिनी मीनू सिंह के खिलाफ दिया ज्ञापन
In