विकास खंड ठेकमा के सराय मोहन ग्राम सभा में वनवासी बस्ती मे ठेकमा ब्लॉक वीडियो पीसी राम के द्वारा वनवासी समाज के बच्चों को पढ़ने के लिए व खेलने के सामान बच्चों में वितरित किए जिससे बच्चों में हर्ष का माहौल बना है और पढ़ाई के विषय में मूल मंत्र भी बताएं और बच्चों की इच्छा भी जानने की कोशिश की कि वह पढ़ लिख कर बड़े होकर अपने समाज व अपने देश का नाम रोशन करें वीडियो साहब के इस मुहिम से शिक्षा को बढ़ाना ही मूल मंत्र है जो सबको देना चाहिए ताकि हर समाज व हमारा देश आगे की ओर अग्रसर हो और विकास की राह पर चले और वीडियो साहब यह भी कहे शिक्षा की इस मुहिम को चलाने का अनंत तक प्रयास रहेगा जिस में उपस्थित ठेकमा ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी पीसी राम, आर यम ममता यादव नीलम शशिकांत निवेश उदय राज यशवंत एल डी पी उपस्थित रहे
ब्लॉक संवाददाता रिंकू चौहान
In
