उत्तर प्रदेश/सुल्तानपुर
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले का एक गांव है ऐसा जहां आज तक नहीं पहुंच पाई सड़क, सड़क न होने पर ग्रामीणों को पैदल भी आने-जाने में हो रही है समस्या सुल्तानपुर का एक ऐसा गांव भी है जो आज भी विकास से कोसो दूर है आजादी के 78 वर्ष बीत जाने के बाद भी नहीं बनी हैं सड़क ।सड़क न होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सुल्तानपुर में आजादी के बाद इन सालों में भारत विज्ञान, तकनीक से लेकर आर्थिक रूप से भी शक्तिशाली देश के रूप में उभरा है. हर क्षेत्र में भारत अपना लोहा मनवा चुका है, लेकिन सुल्तानपुर का एक गांव ऐसा भी है जो विकास से कोसों दूर है. आजादी के 78 वर्ष बीत जाने के बाद भी गांव तक जाने के लिए कोई भी सड़क नहीं बनी है. सड़क न होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने कई बार प्रदर्शन किया, लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि, अधिकारी ने कोई ध्यान नहीं दिया है।
पूरा मामला सुल्तानपुर जनपद के बड़गांव गांव पोस्ट अलीमुद्दीनपुर ब्लॉक अखंड नगर का है. गांव में वर्षों पूर्व बना मिट्टी का जर्जर रास्ता आज भी मौजूद है, लेकिन उस पर कोई भी निर्माण कार्य नहीं हो रहा है. वर्षो बाद भी गांव के अन्दर आने-जाने के लिए आज तक सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है. जो मार्ग बना भी है उसी पर दो-दो फीट के गड्ढे हैं. अब ऐसे में ग्रामीणों को आपातकालीन स्थिति में इसी जर्जर सड़क से होकर गुजरना पड़ता है।
के मास न्यूज सुल्तानपुर