केंद्रीय मानवाधिकार सेवा संगठन का मनाया गया 9 वां स्थापना दिवस एवं किया गया सम्मान समारोह का आयोजन

0
22

 

कादीपुर (मुड़ीला) /सुल्तानपुर

दिनांक 30/06/2025 को अंबेडकर नगर जिले के भियांव ब्लाक के भीखपुर खुर्द के सचिवालय में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमे के मास न्यूज नेटवर्क के सभी नए संवाददाताओं एवं पत्रकारों का एकदिवसीय प्रशिक्षण कराया गया जिसमे दो व्यक्ति शिक्षक के रूप में उपस्थित थे डॉ रामसुंदर सर एवं निशांत गौतम सर यह प्रशिक्षण 9 बजे से 2 बजे तक हुआ इसके बाद केन्द्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन का 9 वां स्थापना दिवस मनाया गया जिसमे स्टेट हेड लक्ष्मीकांत सर,एंकर डॉ रामसुंदर सर,एंकर निशांत गौतम सर,मंडल सब ब्यूरो अयोध्या मंत्री कुमार सर ,मंडल ब्यूरो इसरार अहमद सर ,ब्यूरो चीफ आजमगढ़ मुकेश कुमार,ब्यूरो चीफ जौनपुर हीरामणि सर, ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर संतोष कुमार जी मौजूद रहे तथा कई ग्राम पंचायत के प्रधान एवं भीयांव जलालपुर आंबेडकरनगर के जिला पंचायत सदस्य नीरज प्रताप सिंह आदि लोग मौजूद रहे जिनका मल्यार्पण कर संगठन की तरफ से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। केक काट कर कार्यक्रम का मनाया गया और नए पत्रकार एवम् संवादाताओं को कार्ड एवं केन्द्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन के पदाधिकारीयों एवं सदस्यों को कार्ड वितरण किया गया

विवेक कुमार पत्रकार के मास न्यूज

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

18 − two =