चंदौली वाराणसी सीमा पर कटारिया गांव के समीप एक केमिकल लदी ट्रक में अचानक लगी आग, आग के वजह से NH2 पर लगा भीषण जाम जिसमें फस गई फायर ब्रिगेड की गाड़ियां थाना क्षेत्र के विवाद को समझाने में उलझी रही पुलिस घंटों मशक्कत के बाद नहीं पहुंच पाई फायर ब्रिगेड तब तक ट्रक जलकर खाक हो गया आग के कारणों का पता नहीं चल पाया यह घटना रामनगर थाना अंतर्गत भीटी चौकी का है
In
