हां थोड़ा सा बाहर है, ओह ये तो दुर्घटना के लिए तैयार है, ये लापरवाही ही कही जाएगी, ऐसा कैसे हो सकता है कम से कम विद्युत विभाग के लोगों को सोचना चाहिए, कोई व्यक्ति थोड़ा सा ही ध्यानविघ्नित हुवा तो जान चली जायेगी। जी हां ये जितने वाक्यों को आपने पढ़ा ये केवल वाक्य नहीं बल्कि उन लोगों की बातचीत है जो माहुल में रहते हैं या माहुल बाजार से आते जाते हैं। हम बात कर रहे हैं आजमगढ जिले के माहुल बाजार में पवई रोड माहुल चौकी के कुछ ही दूर बाई पास तिराहे पर लगे ट्रांसफार्मर की। आजमगढ जिले के माहुल बाजार में लगा खुले में ट्रांसफार्मर विद्युत विभाग को आइना दिखा रहा है। सूत्रों की माने तो इस तरह से खुले में बिना किसी सुरक्षा के लगा ट्रांसफार्मर खतरे से खाली नहीं है।
In

