नगर पंचायत निजामाबाद में लगा गंदगी का अंबार, ध्यान नहीं दे रहे जिम्मेदार

0
7

आज़मगढ़/ निजामाबाद। तहसील निजामाबाद के अंतर्गत आने वाले नगर पंचायत निजामाबाद वार्ड संख्या 01 के बारे में राष्ट्रीय प्रमुख समाजसेवी अरुण कुमार व नगर पंचायत निजामाबाद की सभासद एवं समाजसेविका कुलदीप कौर ने बताया कि मोहल्ला संत रविदास नगर में शिवाला घाट पर तीन प्राचीन मंदिर है। जिसके बगल में एक कच्चा बड़ा नाला है। बड़ा नाले के अगल-बगल 13 वर्षों से पॉलिथीन का गंदगी का अंबार लगातार कचरा गिराया गया था। जो कचरे से एकदम पटा हुआ है। इसी नाले के साथ बगल में धार्मिक स्थल होने की वजह से सुबह शाम नगर वासियों के साथ-साथ बाहर के लोग भी इस प्राचीन मंदिर को देखने आते हैं। इस गर्मी में कचरे की दुर्गंध एवं बदबू से यहां के लोगों को काफी दिक्कत और परेशानी मे है। यहां की जनता में एवं लोगों में आक्रोश है और पूरे नगर का इस नाले में मल मूत्र का पानी खुलेआम गिर रहा है, जो आने वाले समय में बरसात व बाढ़ आएगी तो सभी कचरा तमसा नदी में जाकर सम्मिलित हो जाएगा। जिससे अनेकों प्रकार की बीमारियां नगर वासियों के साथ-साथ जलीय जीवों को भी होने का खतरा बना हुआ है। हमारी मांग है भारत सरकार से एवं शासन से की इस विषय को गंभीरता से लेते हुए इस कच्चे नाले को पक्का बनाया जाए एवं सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी यहां स्थापना किया जाए ताकि जो नगर का मल मूत्र का पानी 10 हजार घरों की संख्या में आता है।वर्तमान में नाले को तत्काल से तत्काल बनाया जाए अन्यथा बरसात आने या बाढ़ आने पर ये सभी कचरा तमसा नदी में मिल जाएगा, जिससे जलीय जीवों का जीवन खतरे में पड़ जाएगा और यहां की जनता को भी बीमारियों का खतरा बन जाएगा। हमारी मांग को उत्तर प्रदेश शासन एवं भारत सरकार तत्काल वर्तमान में समस्या का समाधान करने का कष्ट करें ।
*संजय कुमार तहसील ब्यूरो निजामाबाद की रिपोर्ट*

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

19 − 10 =