191 विधानसभा कादीपुर में आम आदमी का सदस्य अभियान चला 

0
13

 

सुल्तानपुर/ दिनांक 29.12.2024 को आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं यशस्वी राज्यसभा सांसद श्री संजय सिंह के दिशा निर्देश पर एवं जिला अध्यक्ष श्री बृजेश प्रजापति के मार्गदर्शन में विधानसभा क्षेत्र के 191 कादीपुर के ब्लॉक अखंड नगर के गांव पौधनराम पुर में जिला उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र गौतम एडवोकेट की अगुवाई में विधानसभा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष आस मोहम्मद की अध्यक्षता में महासचिव डॉक्टर लालजी मौर्य कोषाध्यक्ष अरुण कुमार पाल हरपाल गौतम के साथ सभी सम्मानित पदाधिकारी के सहयोग व समर्थन से सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसमें अरविंद केजरीवाल एवं संजय सिंह की नीतियों से खुश होकर लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली जिसमें अवधेश कुमार को अध्यक्ष शिवा को महासचिव राम दवर को उपाध्यक्ष अच्छेलाल को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। कार्यक्रम में बनारसी लाल, कंतलाल, सितारा, अमीना, जमील ,मोमिना, ताजमा, अशरुन ,कलावती ,इंद्रावती, संग्राम, नगीना देवी, ओम प्रकाश, महेश कुमार, सहित सैकड़ो लोगों ने सदस्यता ग्रहण की। भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

 

के मास न्यूज सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

ten − 1 =