एक ही घर में सांप के काटने से सगे भाई बहन की हुई मौत

0
5

 

 

अखंड नगर/सुलतानपुर आज बीती रात को ग्राम सभा जमालपुर थाना अखंडनगर में दो सगे भाई बहन को सोते समय करैत सांप ने डस लिया। जिससे उनकी मृत्यु हो गई। बच्ची का नाम आयुषी पुत्री प्रहलाद राजभर जिनकी उम्र लगभग 15 साल,जो कक्षा 9 की छात्रा थी। तथा बच्चे का नाम शिवांश पुत्र प्रहलाद जिसकी उम्र लगभग 6 साल थी। जो अपने ही गाँव के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ता था। परिजनों के अनुसार रात में खाना खाने के बाद तीन भाई बहन एक ही तख्त पर सो रहे थे कि करैत सांप ने बच्चों को डस लिया।रात लगभग 11 बजे दोनों बच्चों की तबियत खराब हो गई जिसका शोर गुल होने पर पास पड़ोस के लोग आ गए। और बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया। शिवांश की मृत्यु घर पर ही हो गयी थी। जबकि आयुषी कि मृत्यु अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हो गई। जिसकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अखंड नगर के डॉक्टरों की टीम ने पुष्टि कर मृत घोषित दिया। परिजनों द्वारा थाना अखंड नगर थाना प्रभारी दीपक कुशवाहा को लिखित तहरीर दी थाना प्रभारी अखंड नगर न दोनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।जिसकी सूचना पा कर पूरे गाँव में कोहराम मचा हुआ है।

 

के मास न्यूज  पत्रकार बेलवाई सुलतानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

twelve − two =