दो ग्रामसभा के बीच  बना है खड़जा,खड़जे का है बुरा हाल, रहगीरों को आने जाने मे हो रही परेशानियां

0
0

 

अखण्ड नगर /सुल्तानपुर

 

मामला ग्राम पंचायत बेहरा भारी बडौरा ख्वाजा पुर बॉर्डरअखण्ड नगर सुल्तानपुर का है। अखण्ड नगर चौक से कादी पुर रोड पर मंगला प्रसाद पाण्डेय की दुकान से होकर सीधे बडौरा ख्वाजा पुर मे जो रास्ता गुजरती है। लगभग 30,35 साल पुराना ईट का खडेंजा बना है।ईट पुरी तरह से घिस गई है। और टूट कर मिट्टी से ऊपर निकल गये है। जिसके कारण राहगीरों पैर मे चोट लगने के कारण अंगूठे का नाखून निकल जाता है।छोटे छोटे बच्चे स्कूल जाते समय गिर जाते है चोट आ जाती है।दो ग्राम सभा के बीच मे ऐ रास्ता बना है। इस लिए इसका ध्यान दोनो प्रधान ग्राम विकास अधिकारी इसके ऊपर ध्यान नही देते है।

आप खुद देख लीजिए इसकी क्या हाल है। कुछ दूरी तक पक्की सड़क का निर्माण आगे लगा ट्रांसफार्मर तक हुआ है। उसके आगे का रास्ता खराब है। जनता दोनो प्रधान से उसके विषय मे जानकारी अवगत कराया है अब आगे देखने वाली बात यह है। कि सूबे के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा सड़कों को गड्ढा मुक्त योजना चलाई है फिर भी अधिकारी लोग ग्राम विकास अधिकारी ग्राम प्रधान सड़कों का ध्यान नहीं दे रहे हैं। देखने वाली बात यह है कि कब तक इस रास्ते को नव निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाता है। जो की सरकार रास्ते को लेकर काफी जागरुक है।

 

के मास न्यूज पत्रकार अखण्ड नगर सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

11 − 7 =