अखण्ड नगर/सुल्तानपुर
घटना अखण्ड नगर थाने के अन्तर्गत अली पुर सरावां का है जहां दिनांक 13/8/2025 समय लगभग डेढ़ बजे रोज की तरह गांव के लड़के तालाब में घर से लगभग सात सौ मीटर दूरी पर स्नान करने जाते थे स्नान करते समय अंकित शुक्ला पुत्र अशोक शुक्ला उम्र लगभग तीस साल तालाब में अधिक गहराई होने से डूब गए। स्थानीय लोगों ने तालाब से बाहर निकल कर आनन-फानन में परिवार वालों ने अखण्ड नगर सी एच सी अखंड नगर लेकर पहुंचे जहां पर मौजूद डाक्टर सतेन्द्र कुमार सिंह एवं डाक्टर विष्णु स्वरूप यादव ने मृत् घोषित कर दिया। जिसकी सूचना स्थानीय थाना प्रभारी अखंडनगर को दी गई मौके पर पुलिस सी एच सी अखंड नगर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही कर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृत्यु की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी का नाम सुना है इनकी बिटिया का नाम समृद्धि है जिसकी लगभग दो साल है और बेटा जिसका नाम प्राजल है जिसका उम्र छह महीने है। पत्नी और बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है।
नरेश केमास न्यूज अखण्ड नगर