आग लगने के कारण किसानों का लगभग 5 बीघे गेंहू का फसल जलकर हुआ खाक

0
3

 

थाना दोस्तपुर और थाना अखंड नगर के अंतर्गत ग्राम बिरईपुर भटपुरा और जौनरा मंदिर विदेशी दास के बगल में गेहूं के खेत में आग लगने से लगभग 5 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गया बड़ी मुश्किल से वहां पहुंचे ग्रामीणों के मदद से आग पर काबू पाया गया ।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे लेखपाल रामबली यादव और कानूनगो उपाध्याय ने जायजा लिया।
आग लगने से कई लोगों का हुआं भारी नुक्सान जिसमें
राकेश कुमार प्रजापति पुत्र सियाराम ,
झूरई प्रजापति पुत्र साधू ,
राजेन्द्र निषाद पुत्र निरंजन,
रामजी यादव पुत्र प्रताप,
संदीप यादव पुत्र रामजी ,
,सुरेश यादव पुत्र राम तीरथ
, सुभाष पुत्र रामतीरथ
धर्मेन्द्र पुत्र रामसरन ,
,रिकू पुत्र श्याम नारायण
और राम कलप पुत्र खियाली प्रजापति हुआ है।

के मास न्यूज संवाद दाता दोस्त पुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

eight − 2 =