अखंड नगर/ कादीपुर
स्थानीय थाना क्षेत्र अखंड नगर के भेलारा गांव के पास अकबरपुर से बेलवाई जा रही तेज रफ्तार पिकप ने साइकिल सवार 65 वर्षीय बुजुर्ग को रौंदा,जिसकी घटना स्थल पर ही हुई मौत।पिकअप चालक हुआ फरार प्राप्त सूचना के अनुसार पर एंबुलेंस 108 बुजुर्ग को सामुदायिक स्वास्थ्य के पर पहुंचाया जहां डॉक्टर अभय चौरसिया ने मृत घोषित कर दिया ।डॉक्टर की सूचना पर विनोद कुमार पटेल चौकी प्रभारी बेलवाई ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा । मृतक की पहचान कोमल यादव निवासी आजन पारा थाना मालीपुर जिला अंबेडकर नगर के रूप में हुई ।मृतक अपने रिश्तेदार रवीन्द्र यादव निवासी हमीरपुर,पवई ,आजमगढ़ के यहां से एक शवके अन्तिम संस्कार के पश्चात शाम 6:30 बजे घर जा रहा था।
के मास न्यूज कादीपुर
In