दोस्त पुर
सुल्तान पुर जिले के अन्तर्गत डोमा पुर पी जी कॉलेज अम्बेडकर पार्क में आज दिनांक 24/12/20204 को बाबा साहब के ऊपर अमित शाह भाजपा नेता गृह मंत्री द्वारा किया गया अपमान जनक टिप्पणी पर विशाल विरोध प्रदर्शन डोमा पुर और आस पास के जुड़े गांव के लोगों ने किया। जिसके संरक्षक ए के गौतम की अगुवाई में सम्पन्न हुआ जिन्होंने कहा कि हम लोग स्वर्ग तो नहीं जाएंगे लेकिन जो लोग बाबा साहब के ऊपर अपमान जनक टिप्पणी करेगा उसको 2029 में स्वर्ग पहुंचा कर रहेंगे। उन्होंने कहा कि जो लोग संविधान के नाते कुर्सी पर बैठे है उनको इस अपमान जनक टिप्पणी से पता चल जाएगा कि बाबा साहब और उनके द्वारा बनाए गए संविधान में कितनी ताकत है। इस धरना प्रदर्शन में सहदेव बौद्ध, सुनील कुमार , सुशील कुमार, राजनाथ, मनोज कुमार इत्यादि लोग शामिल हुए।
के मास न्यूज संवाद दाता दोस्त पुर
In