कादीपुर/सुलतानपुर
अखंड नगर थाना क्षेत्र बडोरा ख्वाजपुर मोड़ से लगभग दो सौ मीटर कादीपुर रोड पर एक बाइक चालक घर से अखंडनगर बाजार में आनलाइन आवेदन करने आया था और बाजार से अपने घर जा रहा था अचानक बाइक लेकर पोल से टकरा गया जिसको गंभीर चोटे आई जिसका नाम ज्ञान प्रकाश चौहान पुत्र शिवप्रसाद चौहान उम्र लगभग 27 वर्ष निवासी ग्राम शेखौली पतजू पहाड़ पुर के रूप में हुई घायल युवक के परिजनों को सूचित कर स्थानीय लोगों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अखंड नगर लाया गया जहां पर चिकित्साधिकारी डॉ विष्णु स्वरूप यादव के द्वारा प्राथमिक उपचार करने के पश्चात जिला अस्पताल अंबेडकर नगर के लिए भेज दिया गया।
के मास न्यूज कादीपुर
In