अखंड नगर
पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक टिकैत गुट) के पदाधिकारी अखंड नगर थाने पर पहुंचें और उचित कार्रवाई की मांग की।आपको बताते चले की कल दिनांक 15-03-2025को कादीपुर डाक बंगले में भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक टिकैत गुट)की मासिक बैठक बुलाई गई थी ।जिसमें किसानों की समस्याओं को समाधान करने के लिए क्षेत्र के थाना,व विकास खंड अधिकारियों से बात करने के लिए 5 सदस्य टीम गठित की गई थी ।जिसमें आज दिनांक 16-03-2025 को भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक टिकैत गुट) के सुल्तानपुर के जिला अध्यक्ष करमराज दुबे, राम नरेश तहसील अध्यक्ष कादीपुर ,मुन्ना सिंह ब्लॉक अध्यक्ष अखंड नगर, महासचिव दिलीप वर्मा ,जगमोहन, राम बुझारत ,राजकरन आदि लोग उपस्थित रहे ।जिनके देखरेख में अखंड नगर थाना अध्यक्ष श्याम सुंदर द्वारा समस्त समस्याओं का निराकरण करते हुए तत्काल समस्या का समाधान करवाया गया।
के मास न्यूज अखंड नगर