अखंड नगर /सुलतानपुर
घटना सुल्तानपुर जिले के अखण्ड नगर थाना क्षेत्र के मीरपुर प्रताप पुर गांव से जुडा मामला। बीती रात रोहित कुमार उम्र 30 वर्ष पुत्र गरीब कुमार की सांप काटने से स्थिति गंभीर हुई समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अखण्ड नगर में चिकित्सक ने शुरू किया इलाज डाक्टर विवेक वर्मा ने एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन दिया गया स्थिति मे सुधार नही होने के कारण जिला अस्पताल अम्बेडकर नगर रिफर किया गया सोमवार को सुबह तक स्थिति मे सुधार आ गया।
नरेश कुमार पत्रकार के मास न्यूज
In