अखंड नगर/सुल्तानपुर
मामला थाना अखंड नगर अंतर्गत ग्राम पंचायत हकीमपुर का है जहां पर कुछ दबंग व मनबढ़ लोगों ने एक दलित युवक को बेरहमी से पीट -पीट कर घायल कर दिया। पीड़ित युवक ने अखंड नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है । पीड़ित युवक अपनी लिखित तहरीर में कहा कि बीते 25/09/2025 को लगभग करीब 6:30 बजे वह गांव में स्थित रामकृपाल की दुकान पर बैठा हुआ था, कि हमलावरों ने आकर युवक को भद्दी गालियां देते हुए पीछे से लाठी डंडों से हमला कर दिया। पीड़ित युवक के सिर में मारने के कारण सिर फट गया है। लाठी डंडों व घूसों के मार के कारण शरीर में गुम चोटें आई हैं।पीड़ित युवक तीन लोगों के खिलाफ नामजद व तीन अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
के मास न्यूज नेटवर्क अखंड नगर
In