अखण्ड नगर/सुल्तानपुर
अखंड नगर बाजार में आज दिनांक 16/9/2025 को सुबह भारी बारिश हुई जिसके कारण अखंड नगर से शाहगंज जाने वाली सड़क के किनारे के दोनों तरफ के कमरे में पानी भर गया जिसके कारण दुकान वालों का काफी नुकसान हो गया है लोग काफी परेशान हो गए हैं आनन फानन में बेहरा भारी प्रधान राम अनुज यादव ने जेसीबी लगवा कर पानी निकासी के उपाय किए सबसे ज्यादा नुकसान जिला पंचायत के नाम से जो कमरा अलर्ट हुआ है उन दुकानदारों का भारी नुकसान हुआ है उनके सामान में पूरी तरह से पानी भर गया है
नरेश के मास न्यूज अखण्ड नगर
In