अखंड नगर/आज दिनांक 23 फरवरी को कादीपुर रोड अखंड नगर सुल्तानपुर में शिवम् पैथोलॉजी लैब का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन का कार्य सुल्तानपुर के भाजपा के जिला मंत्री राजेश सिंह के कर-कमलों द्वारा किया गया।
इस उद्घाटन समारोह में डॉ एस पी वर्मा सीएचसी अखंड नगर, राम अनुज प्रधान बेहराभारी ,माधव वर्मा, पूर्व प्रधान चांद रतन यादव पाराबासू पुर, मिट्ठू वर्मा पूर्व मैनेजर ग्रामीण बैंक, सहायक अध्यापक राहुल वर्मा, क्षेत्र पंचायत सदस्य लोकनाथ पुर जेपी वर्मा तथा शिवम् पैथोलॉजी लैब के प्रोपराइटर अभिषेक वर्मा डी एम एल टी और उनके पिता ब्रह्मजीत वर्मा पसना के साथ बाजार अखंड नगर के तमाम दुकानदार व ग्रामीण उपस्थित रहे।
के मास न्यूज अखंड नगर
In