बेलवाई/अखंड नगर
बाबा रणजीत शाह सरस्वती शिशु मंदिर, शिवधाम बेलवाई के प्रांगण मेंने 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण से हुआ, जिसके पश्चात बच्चों ने भावपूर्ण सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
विद्यालय के नन्हे-मुन्ने कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से देशभक्ति का अद्भुत समां बाँध दिया। उनकी प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और पूरे वातावरण में देशभक्ति की भावना गूंज उठा।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्षता कर रहे है श्री निर्भय सिंह,योगेश प्रताप सिंह,प्रबंधक श्री दिलीप कुमार मोदनवाल, कोषाध्यक्ष अभय प्रताप सिंह,निर्भय प्रताप सिंह गोलू,श्री राजेश गिरी, श्री योगेन्द्र पांडेय,राजेंद्र प्रसाद सिंह,अजय दूबे, अशोक अग्रहरि, लालचंद जायसवाल,श्रीनाथ अग्रहरि,आलोक,सोनू, किरन ,इंद्रजाल,जयराम आदि मौजूद रहे।अंत में प्रधानाचार्य संतराम यादव ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार जताया।
के मास न्यूज़
बेलवाई सुलतानपुर