काली माता के मन्दिर में अष्टमी के पर्व पर महा आरती का आयोजन किया गया

0
10

 

मन्सा बाजार/अयोध्या

 

काली माता के मन्दिर में आज दिनांक 30/9/2025कोअष्टमी, के दिन महा आरती का आयोजन किया गया है जो कि यह मंदिर नन्सा बाजार अयोध्या धाम से विलोम करता है आप खुद देख लीजिए कितनी भारी संख्या मे श्रद्धालुओं की भीड लगी है। काली माता का मंदिर बहुत पुराना मंदिर है। इतना भब्य है।इसकी सजावट लोग काफी ज्यादा संख्या में दर्शन करने आते हैं।यह मंदिर नन्सा बाजार के चौक पर मौजूद है।इस लिए इसकी सुन्दरता और ज्यादा बढ़ जाती है।इस मंदिर के चार सदस्य बाबा दुखहरन पुजारी बजरंगी प्रसाद कसौधन दीनानाथ कसौधन बंशीलाल कसौधन से हमारी चर्चा परिचर्चा हुई उन्होंने मुझे इस मंदिर के बारे में पूरी जानकारी अवगत करवाया। जो कि मन्दिर की देखभाल पूजा पाठ करवाना इन्हीं की देख रेख मे पूजा पाठ कराया जाता है।

 

केमास न्यूज पत्रकार अखण्ड नगर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

sixteen + twelve =