अखंडनगर / कादीपुर
आज दिनांक 21/11/2025 को 191 कादीपुर विधानसभा क्षेत्र माननीय पूर्व विधायक भगेलूराम कादीपुर के यहां S .i .R . मतदाता सूची पुनरीक्षण फॉर्म भरने से संबन्धित सहयोग के लिए एक दिवसीय कार्यालय कैंप लगाया गया था। जिसमें अपने सभी साथियों के साथ सेक्टर अध्यक्ष जिले के पदाधिकारी सभी को मीटिंग में बुलाया गया था (बदली पी जी कॉलेज) के प्रबंधक श्री राकेश रंजन एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय( उपाध्यक्ष,) है।श्री रणजीत यादव (रंजू)वि० स० (अध्यक्ष)(जिला पंचायत सदस्य) नंदलाल गौतम विधानसभा (महासचिव)देवता दीन निषाद (एडवोकेट) जिला (अध्यक्ष) पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ सुल्तानपुर, रामजतन राजभर ( प्रभारी) कादीपुर, रामसहायक यादव (प्रभारी) करौदी कला, परशुराम यादव (पहाड़ी) ( प्रभारी) अखंड नगर, राम अर्ज यादव (प्रभारी )दोस्तपुर,अनीस अहमद कादीपुर ब्लॉक (अध्यक्ष) अरविंद यादव ब्लॉक (अध्यक्ष)अनिल यादव ब्लॉक (अध्यक्ष)करौदी कला दोस्त पुर इन सभी साथियों के साथ माननीय पूर्व विधायक भगेलूराम के द्वारा मतदाता सूची के विषय में जानकारी दी गई सभी को सुझाव दिया गया वोटर लिस्ट के विषय में सभी पदाधिकारी को जानकारियां दी गई उनको सुझाव दिया गया कि आप किस तरह से क्या काम करना है।
नरेश कुमार केमास न्यूज पत्रकार अखण्ड नगर












