पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर पिक अप और डी सी एम की टक्कर

0
3

दोस्त पुर/अखंड नगर

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर आज सुबह टक्कर होने से पिक अप की परखच्चे उखड़ गई वहां पर मौजूद लोगों का कहना है कि पिक आजमगढ़ की तरफ से उल्टी तरफ आने से हादसा हुआ है । सामने से आ रही डी सी एम के ड्राइवर ने कोहरा अधिक पड़ने के कारण दिखाई नहीं दिया जिससे दोनों में जोर टक्कर हो गई टक्कर इतनी जोर दार थी कि पिक अप सहित सड़क की नीचे की तरफ पलट गई अभी तक कोई हताहत होने की सूचना नहीं है मौके पर पहुंची अखंड नगर पुलिस की टीम द्वारा मदद किया जा रहा है।
के मास न्यूज संवाद दाता दोस्त पुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

3 × 2 =